अभिदाय दरें

(म.प्र.श्रम कल्‍याण निधि अधिनियम 1982 की धारा 9(2)(3) अनुसार)

क्रमांक अभिदाय प्रतिवर्ष देय राशि
1 नियोजक का प्रति श्रमिक 30/- (प्रति छ:माही)
2 प्रति श्रमिक 10/- (प्रति छ:माही)
3 नियोजक का न्‍यूनतम अभिदाय 1500/- (प्रति छ:माही)
  • मंडल में अभिदाय हेतु दर्ज औद्योगिक संस्‍थान/फैक्‍ट्री -- >8363
  • मंडल में स्‍थापनायें --> 9451
  • मंडल में ठेकेदार (कॉन्‍ट्रेक्‍टर) --> 1208
  • मंडल में अभिदाय हेतु दर्ज कुल औद्योगिक संस्‍थान/फैक्‍ट्री, स्‍थापना एवं ठेकेदार (कॉन्‍ट्रेक्‍टर) --> 1208
  • मंडल की परिधि में आने वाले श्रमिक/कर्मचारियों की संख्‍या ---> 08 लाख (लगभग)
क्रमांक वित्‍तीय वर्ष श्रमिक से प्राप्‍त अभिदाय नियोजक से प्राप्‍त अभिदाय कुल प्राप्‍त अभिदाय
1 2018-19 1,38,13,749/- 5,40,37,125/- 6,78,50,874/-
2 2019-20 (01 अप्रैल 2019 से 15 सितम्‍बर 2019 तक) 52,91,251/- 2,09,39,659/- 2,62,30,910/-

हमारे बारे में

प्रदेश में श्रमिक कल्याण गतिविधियों की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिये म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम 1982 म.प्र. विधानसभा में वर्ष 1982 में पारित किया गया। म.प्र.शासन श्रम विभागकी अधिसूचना अनुसार 14 नवम्बर, 1987 से मंडल ने विधिवत कार्य प्रारंभ किया। मण्डल का मुख्य उद्देश्य कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत परिभाषित कारखानों तथा दस या इससे अधिक कर्मचारी संख्या वाली वाणिज्यिक स्थापनाओं में नियोजित श्रमिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु कल्याण योजनाएं/गतिविधियां संचालित करना है।

पता (लोकेशन)

  • Labour Welfare Board  , 83 Malviya Nagar
    , Bhopal Madhya Pradesh
  • 0755- 2551866
  • welfarecommissioner@gmail.com
  • http://shramkalyan.mp.gov.in/

Designed & developed by National Informatics Centre  

User Information